2024-04-27

कोरोना रिटर्न्स: देहरादून के इन 2 क्षेत्रों में लगा लॉकडाउन, 11 IFS निकले कोविड पॉजिटिव

Covid curfew imposed in 2 areas of dehradun

रैबार डेस्क: लंबे वक्त के बाद एक बार देहरादून में कोरोना से दहशत है। वन अनुसंधान संस्थान (FRI) (11 IFS covid positive in doon, curfew imposed) परिसर में 11 आईएफएस अफसरों के कोविड पॉजिटिव पाये जाने से हड़कंप है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एफआरआई और सहस्रधारा रोड स्थित तिब्बती कॉलोनी में पूर्ण लॉक डाउन लगा दिया गया है।

आपको बता दें कि बुधवार को FRI परिसर में 11 आईएफएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद एफ आर आई में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसी तरह सहस्रधारा रोड स्थित तिब्बती कॉलोनी डिक्लिन में भी 7 तिब्बती लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद यहां भी कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इस हेतु डीएम ने आदेश जारी किये हैं।

जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरुप क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दोनों क्षेत्रों में सीमांकन किए स्थानों में ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।


जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवासियों से मास्क का उपयोग तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed