2024-03-28

गैरसैंण नहीं, देहरादून में होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, तीसरी बार तारीखें बदली

assembly winter session in dehradun not in gairsain

रैबार डेस्क:  गैरसैंण में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की उम्मीदों को झटका लगा है। सरकार शीत सत्र को गैरसैंण की बजाए देहरादून में आयोजित करने का मन बना रही है। पहले दिसंबर में शीत सत्र गैरसैंण में प्रस्तावित था। (Winter session of assembly in Dehradun instead of gairsain) अब 9 और 10 दिसंबर को विधानसभा सत्र आयोजित होगा। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यह तीसरी बार है जब शीतकालीन सत्र की तारीखों में बदलाव हुआ है।

चुनाव से पहले शीतकालीन सत्र सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकार इस सत्र में कई अहम विधेयक लाना चाहती थी। सरकार ने पहले 29-30 नवंबर को उसके बाद 7 और 8 दिसंबर को गैरसैंण में सत्र आयोजित करने का फैसला लिया था। अब विधानसभा सत्र की तारीखों में संशोधन करते हुए अब 9 और 10 दिसंबर को हो सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष और संसदीय कार्य मंत्री ने देहरादून में सत्र चाहते हैं। स्पीकर ने इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री धामीं को दी है। अब जल्द ही देहरादून में 9 और 10 दिसंबर को शीत सत्र आयोजित करने का फैसला हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed