2024-05-02

गजब : अपनी ट्यूशन टीचर के घर 12वीं की छात्रा ने डाला डाका, लाखों की ज्वैलरी और नकदी चुराई, छात्रा गिरफ्तार

gier arrested for theft in teacher's home

रैबार डेस्क:  देहरादून में 12वी की एक छात्रा ने मौके का फायदा उठाकर अपनी ट्यूशन टीचर के घर पर डाका डाला औऱ अपने मित्र के साथ मिलकर टीचर के घर से लाखों की ज्वैलरी औऱ नकदी लूट ली। पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो आरोपी छात्रा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सामान बरामद किया गया है। 12 student arrested for stealing jwellery and other goods from tution teacher’s house

दरअसल 26 अप्रैल को चकशाह नगर निवासी वीरेंद्र कुमार ने नेहरू कालोनी थाने में घर मे चोरी की तहरीर दी थी। वीरेंद्र ने बताया था कि वह अफने परिवार के साथ शादी में शामिल होने रुड़की गए थे, इसी दौरान चोरों ने उनके घर में डाका डालकर लाखों का सामान और नकदी लूट ली है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0: 151/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सतबीर सिंह के सुपुर्द की गयी।

घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेजों की छानबीन करने के बाद पुलिस ने बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को चकशाह नगर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों के नीचे से घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों के नाम सोनिया पुत्री मनोज पंडित निवासी चकशाह नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 21 वर्ष तथा अमरपाल पुत्र राम प्रसाद निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष हैं।

पूछताछ में अभियुक्ता सोनिया ने बताया गया कि वो 12 वीं की छात्रा है और वीरेंद्र कुमार के घर उनकी पत्नी से ट्यूशन पढ़ती हैं। कुछ दिन पहले वीरेंद्र की पत्नी ने बताया था कि वह शादी में शामिल होने 4-5 दिन के लिये घर से बाहर जा रहे हैं। सोनिया ने घर खाली होने का फायदा उठाते हुए अपने मित्र अमरपाल के साथ चोरी का प्लान बनाया। सोनिया ने बताया कि 21 अप्रैल की रात उसने और उसके मित्र अमरपाल ने अपनी टीचर के घर का दरवाजा तोडकर अलमारी में रखे सारे जेवर तथा नगदी चोरी कर ली। चोरी की घटना को अजांम देने के बाद दोनो अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी को चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों में छिपा दिया था तथा चोरी की गयी नगदी को लेकर दोनो रात्रि में ही हरिद्वार चले गये, और रात्रि में हरिद्वार में रूककर सुबह चुपचाप अपने घरों को वापस आ गये।

सोनिया ने चोरी की कई रकम में से 10 हजार रुपए अपने खाते में भी जमा कराए थे। 26 अप्रैल की रात दोनों अभियुक्त चोरी की गई ज्वैलरी को बेचने के फिराक में थे, उसी दौरान पुलिस की दबिश में दोनों पकडे गए

बरामदगी:-

1- गले का हार

2- 2 जोड़ी सोने की झुमकी,

3- 3 जोड़ी कान की बालियां

4- 9 नाक की लोंग

5- 1 नाक की बाली,

6- 1 नथ सफेद धातु से निर्मित

7- 1 कमर की तगड़ी

8- 1 गुच्छा

9- 9 जोड़ी पायल,

10- 1 खड़वा

11- 1 अहोइ माता का पेंडल

12- 11 जोड़ी बिछवे,

13- 2 पेंडल नग

14- दो अंगूठी

15- एक आर्टिफिशियल पेंडल

16-  तांबे का नग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed