2024-04-25

केदारनाथ में QR कोड से करें डिजिटल दान, मंदिर के मुख्य द्वार पर क्यू आर कोड लगाने से भक्तों में नाराजगी

digital donation facilitiy in kedarnath

रैबार डेस्क:  केदारनाथ मंदिर में अगर आप दान करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास कैश नहीं है तो फिक्र की कोई बात नहीं। अब पेटीएम के क्यू आर कोड को स्कैन करके आफ डिजीटल रूप में दान दक्षिणा दे सकते हैं। जो भक्त घर बैठे ही केदारनाथ मंदिर के लिए कुछ दान करना चाहते हैं वो भी इस क्यू आर कोड से भुगतान कर सकते हैं। हालांकि मंदिर के मुख्य द्वार पर बड़े क्यू आर कोड लगाने से भक्तों में नाराजगी भी है। Devotee not happy with large QR code board at main gate of temple as Digital donation facility starts in Kedarnath dham

डिजिटल भुगतान ब्रांड पेटीएम ने केदारनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन करके पेटीएम यूपीआई या वॉलेट का उपयोग कर दान करने में सक्षम बनाया है। मंदिर में आने वाले भक्त पेटीएम क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर सकते हैं और पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई लाइट, पेटीएम पोस्टपेड और अन्य भुगतान विधियों के अलावा पेटीएम यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। पूरे भारत के भक्त पेटीएम सुपर ऐप के माध्यम से अपने घर बैठे उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पवित्र मंदिर में दान कर सकते हैं। पेटीएम द्वारा वैष्णो देवी धाम और अन्य जगहों पर भी डिजीटल दान की ऐसी सुविधा दी जा रही है।

हालांकि मंदिर के मुख्य द्वार पर बड़ा क्यू आर कोड लगाने से भक्तों में नाराजगी भी है। श्रद्धालुओं का कहना है कि डिजीटल भुगतान की सुविधा देना सही तो है लेकिन मंदिर के मुख्य द्वार पर क्यू आर कोड का बोर्ड शोभा नही दे रहा। इस क्यू आर कोड को मंदिर के मुख्य द्वार से हटाकर किसी अन्य जगह पर लगाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed