2024-05-03

हफ्तेभर कंट्रोल में रहने के बाद उत्तराखंड में रविवार को मिले 1419 केस, कुल आंकड़ा 51481

1419 corona cases uttarakhand

1419 corona cases uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड (uttarakhand) में हफ्तेभर तक कोरोना संक्रमण (corona pandemic) का आंकड़ा नियंत्रित स्थिति में रहने के बाद आज फिर से उछला। रविवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 1419 नए मामले सामने आये। इस तरह प्रदेश में संक्रमण के कुल आंकड़ा 51481 पहुंच गया है।

रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 472 मामले आये। इसके अलावा टिहरी में 196
ऊधम सिंह नगर में 175, हरिद्वार में 164, उत्तराकाशी में 102
नैनीताल में 89, पौड़ी में 58, चमोली में 48, चंपावत में 30, रुद्रप्रयाग में 30
पिथौरागढ़ में 29, तथा बागेश्वर में 26 पॉजिटिव केस सामने आए।

प्रदेश में अभी तक 41487 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। रविवार को 392 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में रिकवरी रेट 80.59% हो गया है। इस तरह कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 9089 हो गई है। राज्य में अभी तक 652 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हुई है।

उत्तराखण्ड में अभी तक 664251 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 14275 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed