2024-05-04
Mission Maryada 1095 arrested by police

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों पर शराब पीने वालों, हुड़दंग करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कस रहा है। बावजूद इसके कुछ लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे।मिशन मर्यादा (mission maryada) के तहत गर्जिया मंदिर (2 arrested for drinking alcohol at garjia temple) के पास शराब पीने वाले दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने एक हफ्ते में मिशन मर्यादा के तहत 1095 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

ऑपरेशन मर्यादा के तहत नैनीताल के प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर परिसर में शराब का सेवन कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी के तहत न्यायालय में पेश किया है।चौकी प्रभारी गर्जिया मनोज नयाल द्वारा बाजपुर के गौरव सिंह और राजेश कुमार को गर्जिया मंदिर परिसर में शराब के नशे में हुड़दंग करते हुए पकड़ा गया। दोनों युवक मंदिर परिसर में अश्लील हरकतें कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनको गिरफ्तार किया और धारा 151 के तहत उनको न्यायालय में पेश किया है।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों की मर्यादा को बनाए रखने एवं पर्यटन स्थलों पर गंदगी आदि करने से रोकने हेतु उत्तराखंड में जोरों-शोरों से ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मर्यादा के तहत धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मिशन मर्यादा लांच होने के बाद एक हफ्ते में धार्मिक स्थलों व गंगा के घाटों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कुल 1095 व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की गई है।

जिसमें धार्मिक स्थलों में गंदगी फैलाने पर 23, धूम्रपान करने पर 33, हुडदंग मचाने पर 658, अशांति फैलाने पर 47 व्यक्तियों का चालान किया गया व गंगा घाट पर बैठकर शऱाब पीने पर 17 व धूम्रपान करने पर 13 व जूआ खेलने पर चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed