2024-04-24

US Nagar में CM धामी का जोरदार स्वागत, जिले को ₹179 करोड़ की योजनाओं की सौगात

CM Dhami in US Nagar

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ऊधम सिंह नगर के दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत (CM Dhami in Udham Singh Nagar) हुआ। इस दौरान सीएम के स्वागत में कई जगह कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां भी उड़ी। सीएम ने जिले के लिए 179.26 करोड़ लागत की 65 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। तथा विकास योजनाओं की समीक्षा भी की।

सीएम बनने के बाद पहली बार रुद्रपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। जगह जगह कार्यकर्ता फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ सीएम के स्वागत के लिए उमड़े थे। सीएम धामी खुले वाहन पर सवार होकर रोड शो के लिए भी निकले जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। कार्यकर्ताओं ने CM के स्वागत में बाइक रैली भी निकाली। कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ी।

इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में सीएम धामी ने ऊधम सिंह नगर जिले के लिए 179.25 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिसमें 50.62 करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण व 128 करोड़ 63 लाख की 36 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इसके उपरान्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी चार माह के अन्तर्गत सभी को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसलिए वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लायें ताकि हम शतप्रतिशत वैक्सीनेशन वाला देश का प्रथम राज्य बन सकें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि समस्या जिस स्तर की है, उसे उसी स्तर पर निस्तारित किया जाये, समस्या कतई लम्बित नहीं रहनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, वन भूमि मामले, महालक्ष्मी योजना, आपदा राहत एवं बचाव कार्यों, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत, जल जीवन मिशन आदि की गहनता से समीक्षा की। सीएम ने जल जीवन मिशन की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि धन की पर्याप्त उपलब्धता होने पर भी अधिकारियों द्वारा कार्य धीमी गति से किया जा रहा है जोकि चिन्तनीय है। अधिकारियों को अपनी कार्य शैली में बदलाव लाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed