2024-04-23

उत्तराखंड के हर ब्लॉक में खुलेंगे 2-2 अटल आदर्श स्कूल, जल्द आएगी प्रदेश की नई खेल नीति

Education, sports review meeting uttarakhand raibar

Education, sports review meeting uttarakhand raibar

देहरादून: उत्तराखंड सरकार शिक्षा (Uttarakhand Education) के क्षेत्र में अहम कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर ब्लॉक में दो-दो अटल आदर्श विद्यालय (Atal Model School) स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देशों के बाद जल्द ही प्रदेश में नई खेल नीति (sports policy) के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने विद्यालयी शिक्षा और खेल विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि हर ब्लॉक में 2-2 अटल आदर्श विद्यालयों की स्थापना की जाय। इन स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन की व्यवस्था व बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का ध्यान रखा जाय। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा के समान अवसर मिल सकेंगे। इन विद्यालयों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों का विकल्प बच्चों को उपलब्ध हो। अंग्रेजी के साथ साइंस लैब भी हो जिसमें सभी उपकरण मौजूद हों।


बैठक में बताया गया कि अब तक 174 विद्यालयों को अटल आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए चिह्नित कर लिया गया है। इनमें से 108 विद्यालयों में वर्चुअल क्लास की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी अटल आदर्श विद्यालय बनाए जाएं वहां स्थानीय स्थापत्य और सामग्री का प्रयोग किया जाए।

ग्रामीण टैलेंट को निखारेगी नई खेल नीति
सीएम त्रिवेंद्र ने प्रदेश की नई खेल नीति जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके बारे में खेल विशेषज्ञों, खिलाड़ियों, और आम जन से सुझाव प्राप्त कर जल्द से जल्द से कैबिनेट में पेश करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने निर्देश दिए कि खेल नीति में ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के प्रबंध हों। सीएम ने कहा कि प्रदेश में खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने के लिए प्राइवेट सेक्टर की भी मदद ली जा सकती है। खेलों में तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए खेल विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाए।

लड़कियों के लिए खास प्रावधान
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि खेल कुंभ में नए खेल शामिल किए जाएं। बालिकाओं के लिए खेल नीति में विशेष प्रावधान किए जाएं। नेशनल लेवल और इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सुविधाएं दी जाएं। दिव्यांग खिलाड़ियों की आर्थिक सहायता के लिए व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed