2024-04-29

अलकनंदा नदी में नहाते वक्त पैर फिसला, 12 और 8 साल के दो सगे भाई बहे, सर्च ऑपरेशन जारी

2 kids swept away in alaknanda river

रैबार डेस्क:  नदी किनारों पर बच्चों की जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। रविवार को देवप्रयाग में अलकनंदा नदी में नहाने गए बच्चों के साथ भी ऐसा ही हादसा घटित हो गया। यहां पैर फिसलने से दो सगे भाई नदी में बह गए। एसडीआरएफ के द्वारा व्यापक स्तर पर बच्चों की तलाश में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 2 kids swept away in alaknanada river near devprayag

घटना धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग थाना देवप्रयाग(पौड़ी गढ़वाल) की है। यहां  अलकनंदा नदी के किनारे दोपहर के वक्त 4 बच्चे खेलने के लिए गए। जिसमें से दो बच्चे शाम 5 बजे के आसपास घर वापस आ गए। बच्चों ने बताया कि  उनके साथ गए दो लड़के आदेश पुत्र हीरालाल उम्र 12 वर्ष अभिषेक पुत्र हीरालाल उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल नदी के पास खेल रहे थे। खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया जिससे वह नदी में गिर गया। अभिषेक को बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश पानी में बह गया।

इस घटना से दो अन्य बच्चे डरकर घर भाग आए और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ श्रीनगर ने रात को सर्च ऑपरेशन शुरू किया। डाइविंग टीम और जल पुलिस के जवानो के साथ सर्चिंग जारी रही लेकिन बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार को ढालवाला से एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ द्वारा राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों के माध्यम से संभावित जगहों पर सर्चिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed