2024-04-29

जोशीमठ: दरारों से जर्जर होटल तोड़ने के दौरान हुआ हादसा, खाई में गिरा मजदूर, हालत नाजुक

joshimath hotel demolition accident

रैबार डेस्क: जोशीमठ में भूधंसाव के कारण प्रभावित होटलों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। सोमवार को होटल माउंट व्यू और मलारी इन होटल को तोड़ने में लगा एक मजदूर खाई में गिर गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने मजदूर को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत बहुत नाजुक है। मजदूर को बचा लिया लेकिन उसे काफी चोटें आई हैं। Labour critically injured after falling in ditch during hotel demolition in joshimath

भू-धंसाव के कारण खतरे की जद में आने से तोड़े जा रहे दो होटलों की तीन-तीन मंजिल तक ध्वस्त की जा चुकी हैं। जिससे दोनों होटल बदरीनाथ हाईवे के बराबर पर आ गए हैं। ध्वस्तीकरण पूरा करने में अभी और समय लग सकता है। दरारें आने से असुरक्षित हो गए होटल माउंट व्यू और मलारी इन को 12 जनवरी से तोड़ने का काम शुरू किया गया था। आज अचानक होटल तोड़ते समय एक मजदूर होटल के पीछे बनी ढलान में गिर गया, जिस कारण उसे काफी चोटें आई हैं। फिलहाल मजदूर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

मजदूर को एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मजदूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में उपचार के लिए भर्ती है। बताया जा रहा है कि जो होटल जोशीमठ के प्रारंभिक द्वार पर खड़े हैं, उन्हें तोड़ा जा रहा है। यह मजदूर उन्हीं होटलों को तोड़ने का कार्य कर रहा था लेकिन अचानक बैलेंस बिगड़ने के कारण वह नीचे जा गिरा और चोट आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed