2024-04-24

उत्तराखंड के 2 नगरों को मिलेगा तोहफा, दिल्ली से कोटद्वार, टनकपुर तक जल्द चलेंगी जनशताब्दी एक्सप्रेस

2 new janshatabdi express proposed for uttarakhand

रैबार डेस्क :  राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) की पहल रंग लाई तो जल्द ही कोटद्वार (Kotdwar) औऱ टनकपुर (Tanakpur) रेलवे स्टेशन तक यात्री जनशताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express)से सफर कर पाएंगे। उत्तराखंड (Uttarakhand) को जल्द ही इन दो नई ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। बुधवार को राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री (Indian Railway Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से कोटद्वार व टनकपुर के लिए जनशताब्दी ट्रेन चलाने का आग्रह किया, जिस पर रेलमंत्री न सकारात्मक आश्वासन दिया है

बलूनी ने कहा कि कोटद्वार व टनकपुर आने जाने वाले यात्रियों की बहुत पुरानी मांग रही है कि  वहां अच्छी एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा हो। कोटद्वार से अभी दिल्ली के लिए सिर्फ पैसेंजर ट्रेन चलती है, जो लगभग आठ घंटे में पहुंचती है। इसी तरह टनकपुर अब हाईवे से जुड़ चुका है और यहां से भी दिल्ली के लिए कोई बेहतर कनेक्टिविटी नहीं है। दोनों शहरों से जन शताब्दी ट्रेनें चलने से लोगों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

अनुल बलूनी की इस मांग पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने त्वरित एक्शन लेते हुए भरोसा दिलाया कि दोनों रूटों का शीघ्र आंकलन किया जाएगा जिसके बाद इन रूट्स पर जनशताब्दी ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलमंत्री ने दिसंबर के पहले हफ्ते तक दोनों शहरों से ट्रेन शुरू कराने का वादा किया है।

सांसद बलूनी ने इसके लिए रेलमंत्री का आभार जताय है। बलूनी ने कहा कि आपने हमेशा की तरह देवभूमि उत्तराखंड की जनभावनाओँ का सम्मान किया है।

दिल्ली से टनकपुर व कोटद्वार तक जनशताब्दी चलने से उत्तराखंड के सभी प्रमुख रेल हेड सुगमता से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ जुड़ जाएंगे, जिससे स्थानीय निवासियों, पर्यटकों, व्यापारियों, छात्रों और रोगियों को दिल्ली आने में काफी सुगमता होगी। सांसद अनिल बलूनी ने इससे पहले काठगोदाम से देहरादून चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन शुरी करवाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed