2024-04-28

कोरोना संक्रमण का आंकड़ा सुधरा लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंताजनक, अब तक कोरोना से 814 मौतें

Corona infection decrease, death increased

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण (corona pandemic) के मामलों में फिलहाल स्थिरता नजर आ रही है। लेकिन covid-19 से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

गुरुवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 423 नए मरीज मिले।सबसे ज्यादा 150 मरीज देहरादून में जबकि नैनीताल में 62 व हरिद्वार में 37 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पिछले एक हफ्ते से कोरोना मरीजों की संख्या 500 से कम रही है। कोरोना मामलों के दोगुना होने की दर भी बढ़कर 94.59 दिन हो गई है। गुरुवार को 833 मरीज स्वस्थ हुए जिससे रिकवरी रेट भी बढ़कर 87.85% हो गया है।

लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात मौत के आंकड़े में लगातार वृद्धि होना है। राज्य में कोरोना से अब तक 814 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को भी 18 कोविड मरीजों की मौत हुई जिसमें 28 साल की महिला भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed