युवक के माथे पर चाबी घुसेड़ने का मामला: CM के हस्तक्षेप के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

देहरादून/रुद्रपुर: रुद्रपुर में सीपीयू कर्मियों द्वारा युवक के माथे पर चाबी घुसाने का मामाल तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि सोमवार को रुद्रपुर के रम्पुरा इलाके में इंदिरा चौक पेट्रोल पंप के निकट सिटी पेट्रोल यीनिट ने चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका। बहस होने के बाद एक पुलिसकर्मी ने बाइक की चाबी को जोरदार तरीके से युवक के माथे पर घुसेड़ दिया, जिससे युवक घायल हो गया था। इस बात स्थानीय लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई थी जिससे कुछ पुलिसकर्मी व तीन पत्रकार चोटिल हुए थे। युवक ने सीपीयू पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की थी। इस मामले पर स्थानीय जनता मे रोष फैल गया था। गुस्साए लोगों ने कोतवाली के बाहर जोरदार प्रदर्शन भी किया। लोगों ने चीता पुलिसकर्मी को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की और उसकी वर्दी भी फाड़ दी जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने मामले को शांत करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया तो लोगों ने कोतवाली के ऊपर पथराव करने शुरू कर दिए। विधायक राजकुमार ठुकराल ने बीच में हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।

मामला बढ़ता देख खुद मुख्यमंत्री को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा। सीएम त्रिवेंद्र ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि रूद्रपुर में #CPU द्वारा एक युवक के साथ हुई दर्दनाक घटना मेरे संज्ञान में आयी है, जिसके उपरांत मैंने प्रदेश के डीजी-लॉ एंड ऑर्डर को मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सीएम के ट्वीट के बाद पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने कहा कि इस मामले में एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है तीनों क खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।