2024-05-14

बद्रीनाथ हाइवे पर भूस्खलन की चपेट में आए तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

ऋषिकेश: ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर सोमवार तड़के एक बहड़ा हादसा हुआ, जिसमें तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। ऑल वेदर रोड के चौड़ीकरण के काम में लगे तीन मजदूह पोकलैंड मशीन समेत भूस्खलन की चपेट में आ गए।

दरअसल ऑल वेदर रोड पर रात के समय काम करके तड़क करीब 4 बजे मजदूर जेसीबी और पोकलैंड मशीन को साथ लेकर वापस अपने ठिकाने पर लौट रह थे। इसी दौरान कौड़ियाला के समीप भारी अचानक भूस्खलन हो गया। भीसलेखल के मलबे की चपेट में आने से जेसीबी, पोकलैंड मशीन औऱ उन पर काम कर रह तीन मजदूर गंगा की ओऱ गहरी खाई में गिर गए। हादसे मे तीनों की मौके पर मोत हो गई।

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि बयासी चौकी पुलिस द्वारा थाने पर सूचना दी की चौकी से लगभग 4 किलोमीटर आगे कौड़ियाला की ओर एमएमके कंपनी की जेसीबी और पोकलैंड मशीन अपना काम खत्म कर अपनी साइट पर वापस आ रहे थे। लैंडस्लाइड आने के कारण तड़के चार बजे ये लोग मशीन समेत सड़क से नीचे खाई की ओर गिर गए हैं। एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचे और रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू किया। इस हादसे में जेसीबी सवार ऑपरेटर प्रभात, राजेश (32 वर्ष) पोकलैंड ऑपरेटर संजीव कुमार क मत हो गई। तीनों पंजाब के रहने वाले थे।

बद्रीनाथ हाइवे बंद

उधर सोमवार को भी भारी बारिश से जगह जगह सड़कों की स्थिति खबार बनी हुई है। सोमवार को ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे नरेंद्र नगर के पास पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया है। कुमारखेड़ा के समीप रोड कटिंग का के दौरान पहाड़ खिसकने से सड़क ब्लॉक हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed