2024-04-30

सावधान: उत्तराखंड में फिर मिले ओमिक्रॉन के इतने मामले, विदेशों से आए लोगों के संपर्क में थे

Omicron threat in uttarakhand

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में ओमिक्रॉन पैर पसारता जा रहा है। सोमवार को राज्य में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 3 अन्य मरीज (3 more covid positive of omicron variant in uttarakhand) मिलने से चिंताएं बढ़ गई हैं। हरिद्वार के एक व्यक्ति व देहरादून के बुजुर्ग दंपत्ति में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 4 हो गई है।

डीजी हेल्थ डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि एक 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया और जिसका सैम्पल मेला चिकित्सालय, हरिद्वार द्वारा कोविड-19 जांच उपरान्त पॉजिटिव पाया गया है। जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के बाद ओमिक्रॉन पॉज़िटिव पाया गया। मरीज को आईसोलेट कर जरूरी कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा राजपुर रोड, देहरादून निवासी दो मरीज क्रमशः 74 वर्षीय पुरूष एवं 65 वर्षीय महिला में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। यह बुजुर्ग दंपत्ति दुबई से लौटे परिवार के सम्पर्क में आये थे, जो पहले से ही ओमिक्रॉन संक्रमित थे।

उत्तराखंड के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 4 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 20 नये मामले सामने आये हैं। आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई। जिनमें देहरादून जिले से 12 , नैनीताल जिले से 02, उधमसिंह नगर से 05, तथा चंपावत से 01 सैंपल पॉजिटिव पाया गया। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344799 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 18 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330973 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed