2024-04-26

भूस्खलन के कारण पौड़ी-कोटद्वार हाइवे का 50 मीटर हिस्सा नदी में समाया, हाइवे बंद होने से पहाड़ का संपर्क कटा

ROAD WASHED AWAY INTO RIVER

रैबार डेस्क: पौड़ी कोटद्वार को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग भीषण भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। नेशनल हाईवे-534 देर रात कोटद्वार-दुगड्डा के बीच हुए भूस्खलन (Kotdwar Pauri Highway blocked due to landslide in Dugadda) के कारण बंद हो गया। हाईवे का करीब 50 मीटर हिस्सा नदी में समा गया। जिससे पौड़ी, श्रीनगर, बद्रीनाथ, लैंसडाउन का संपर्क कोटद्वार से टूट गया है।

दुगड्डा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 534 भूस्खलन के लिहाज से बेहद संवेदनशीन माना जाता है। अचानक एक बार फिर राजमार्ग बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहाड़ का कोटद्वार से संपर्क कट गया है। अधिकारी यातायात को बहाल कराने के लिए जुटे हुए हैं। मलबे को हटाने और रास्ता बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। 

कोटद्वार से दुगड्डा 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लोगों को कोटद्वार पुलिंदा मार्ग से रमणी के रास्ते दुगड्डा के लिए आना-जाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed