2024-05-04

शोक में बदला शादी का जश्न, बरात से लौट रहे छोलिया नृतकों का वाहन खाई में गिरा, 4 की मौत, 4 घायल

रैबार डेस्क: पिथौरागढ़ जिले के चंडाक क्षेत्र में बीती रात बारात से लौट रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में आठ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इनमें से चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात बारात से वापस लौटकर चमाली की ओर जा रहा एक वाहन बोलेरो UK05TA- 2683 गांव के निकट अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरे वाहन के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों और डेड बॉडी को खाई के निकालकर ऊपर सड़क तक लाने में रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी

हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के मृतकों में दो भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विवाह संपन्न होने के बाद ये लोग वाहन में सवार होकर चमाली की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा कि वाहन में छोलिया नृतक सवार थे जो शादी में परफॉर्म करके वापस लौट रहे थे।  

मृतक:

1. अजय कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र होशियार निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़

2. पवन कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़

3. अंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़

4. कैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र शोबन राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़

घायल

जगदीश प्रसाद उम्र 40 पुत्र दीवानी राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़

प्रियांशु उम्र 18 पुत्र सुरेंद्र लाल निवासी रोड़ी पाली पिथौरागढ़

राजेंद्र राम उम्र 36 पुत्र नारायण राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़

हिमांशु उम्र 19 पुत्र सुरेंद्र लाल निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed