2024-04-24

खुशखबरी: ऑल वेदर रोड पर सबसे लंबी सुरंग तैयार, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया उद्घाटन, होंगे कई फायदे

कोरोना संकट के बीच उत्तराखण्ड के लिए एक खुशखबरी है। चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के ऋषिकेश-धरासू मार्ग पर सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार हो गई है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा निर्मित इस सुरंग के आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री की हरी झंडी मिलते ही टनल के प्रवेश द्वार पर पूजा की गई और फिर बीआरओ के वाहनों को इससे गुजारा गया।

440 मीटर लंबी इस टनल को चंबा शहर के नीचे बड़ी खूबसूरती से बनाया गया है। किसी बसे बसाए शहर के नीचे खुदाई का काम बेहद मुश्किल था लेकिन बीआरओ के कुशल इंजीनियर्स ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया। चंबा शहर के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कि गई।
यह टनल गंगोत्री, यमुनोत्री तक पहुंचाने वाले ऋषिकेश-धरासू नेशनल हाइवे पर चंबा शहर के नीचे बनी है। इस टनल से न सिर्फ गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा आसान होगी बल्कि चंबा को जाम से भी मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस सफलता के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री गडकरी व बीआरओ के इंजीनियर्स व कार्मिकों का आभार व्यक्त किया है।

आइये जानते हैं इस टनल के बारे में बड़ी बातें

  • यह टनल चारधाम ऑल वेदर रोड ऋषिकेश-धरासू सेक्टर में चंबा के नीचे बनी है।

*इससे न के केवल गंगोत्री, यमुनोत्री का सफर आसान होगा, बल्कि चंबा को जाम से मुक्ति भी मिलेगी।

*ATM तकनीक से बनी यह सुरंग 440 मीटर लंबी है, फिलहाल उत्तराखंड में किसी भी राजमार्ग पर बनी सबसे लंबी टनल है।

  • अक्टूबर 2020 में सुरंग से यातायात सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।
  • सुरंग बनाने के लिए पहले जमीन को खोदकर उसकी मिट्टी निकाली गई और धीरे-धीरे उसे कंक्रीट से मजबूत किया गया।
  • दस मीटर चौड़ी इस सुरंग में पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ भी छोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed