2024-05-04

क्वारेंटाइन सेंटर में सांप के काटने से 4 साल की बच्ची की मौत, व्यवस्था पर उठे सवाल

नैनीताल: बाहरी प्रदेशों से लौटे कई प्रवासियों की मुसीबतें बरकरार हैं। नैनीताल जिले में क्वारेंटाइन सेंटर की बदइंतजामी के खामियाजा 4 साल की मासूम बच्ची को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। परिजनों के साथ क्वारेंटाइन सेंटर में रह रही 4 साल की बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम है।

जिले के बेतालघाट ब्लॉक के तल्ली सेठी गांव में बने इस ग्रामीण क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां आंनद सिंह के परिवार को क्वारेंटाइन किया गया था, आनंद सिंह जी 4 साल की बच्ची भी साथ रह रही थी। सोमवार को स्कूल के आंगन में खेलते हुए बच्ची को सांप ने डस लिया। जिसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। परिजन 108 एंबुलेंस से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे लेकिन बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो शायद बच्ची बच जाती, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं सका।
ग्रामीण इस सरकारी स्कूल में क्वारेंटाइन कई व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह सरकारी स्कूल खंडहर बन चुका था बावजूद इसके इसे क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया। यहां उगी झाड़ियों की सफाई तक नहीं की गई, न ही यहाँ पर्याप्त सेनिटाइजेशन किया गया। इस सेंटर के पास जंगली जानवरों और खतरनाक जंतुओं के आने का खतरा भी बना रहता है। यहां पहले भी कई बार सांप रेंगते देखे गए, लेकिन प्रवासियों को यहां ठहरने के लिए मजबूर किया गया। बच्ची की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed