2024-04-28

नैनीताल में एक हफ्ते के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा, कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत

car fell into dicth in nainital, 5 killed

रैबार डेस्क: नैनीताल जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। पिछले शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की जान गई थी, अब एक बार फिर कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हुई है। ये हादसा कोटाबाग ब्लॉक में बाघनी पुल के पास हुआ है जहां दिल्ली के नंबर की कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। एसपी क्राइम सहित पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

कोटाबाग ब्लाक के देवीपुरा-सौड़ रोड में बाघनी के समीप सैलानियों की कार के गहरी खाई में गिरने से कार में सवार पांच लोगों की मौत की सूचना शनिवार की दोपहर सवा दो बजे प्रशासन को मिली। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से मौके पर रैस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। हादसे में मारे गए लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि खाई में गिरा वाहन दिल्ली नंबर का है और हादसा बीती देर रात हुआ है। डीएम नैनीताल ने पांच लोगों की मौत की खबर की पुष्टि की है, सड़क हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के घटना स्थल पर पहुंचने और रैस्क्यू अभियान पूरा होने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि हादसे में मारे गए लोग कहां के हैं।

डीएम ने बताया कि जिस सड़क में हादसा हुआ है वह पीएमजीएसवाई की है अभी हादसे का कारण पता नहीं चला हैं। बताया कि सड़क सुधार के लिए दो एस्टीमेट मिले थे। 22 नवंबर को ही सड़क सुधार के लिए 9.89 लाख और 3.64 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। आज से सड़क ठीक कराने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed