2024-05-06

पौड़ी के सिलेत गांव में कोरोना का कहर, 3 दिन में 89 लोग कोरोना संक्रमित, चौबट्टाखाल, पोखड़ा तीन दिन तक बंद

corona transmission in silait village
पोखड़ा ब्लॉक के सिलेथ गांव में 50 और कोरोना पॉजिटिव। 11 दिसंबर को भी मिले थे 39 कोविड पॉजिटिव। आसपास के ग्रामीणों में दहशत। स्थानीय बाजार 3 दिन तक बंद।

पौड़ी गढ़वाल : सर्दियां बढ़ने के साथ कोरोना का खतरा (Corona Pandemic) बढ़ता जा रहा है। जरा सी लापरवाही न केवल स्वयं के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो रही है। पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक का सिलेत गांव (Silait Village Pauri) आजकल चर्चा में है। यहां तीन दिन में 89 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को यहां 50 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया, 11 दिसंबर भी यहां 39 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।


एक साथ इतनी बड़ी तादात में कोरोना संक्रमण फैलने से सिलेत गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। बता दें कि 7 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में रेंडम टेस्टिंग के चलते कोरोना टेस्ट किये गए जिसमें गांव के 86 लोगों का सैंपल लिया गया था जिसमें 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। उसके उपरान्त 12 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा फिर 145 ग्रामीणों की टेस्टिंग की गई जिसमे से 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।


गांव में निरन्तर कोरोना पॉजिटिव की संख्या आने से गांव व आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बढ़ गया है। सिलेत गंव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नोडल अधिकारी ओम प्रकाश रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कोरोना पॉजिटिव आये व्यक्तियों को होम आइसोलेट कर उनको दवाइयां दी जा रही है, और साथ ही उनके सम्पर्क में गांव के अन्य लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। और उन्हें भी दवाइयां दी जा रही है। यदि किसी को ज्यादा दिक्कत होती है तो मरीज को आइसोलेशन सेण्टर सतपुली भेजा जायेगा।


एहतियात के तौर पर सिलेत गांव के बाजारों चौबट्टाखाल, नौगांवखाल, पोखड़ा, गवाणी, सेडियाखाल आदि को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed