2024-05-06

उत्तराखंड: पहले चरण में 24 लाख को लगेगा कोरोना का टीका, सबसे पहले 93 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का होगा वैक्सीनेशन

PLAN FOR COVID19 VACCINATION uTTARAKHAND
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए उत्तराखंड सरकार का प्लान। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका। पहले चरण में 24 लाख लोगों का वैक्सिनेशन। वैक्सीन के लिए बन रहे 273 कोल्ड चेन

रैबार डेस्क: कोरोना (corona) की दहशत के बीच अरबों लोग कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) की ओर टकटकी लगाए हैं। भारत सरकार ने भी वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकारों को अलर्ट कर दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शायद नए साल की शुरुआत में वैक्सीन उपलब्ध हो जाए। उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने भी वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिए हैं। उत्तराखंड में सबसे पहले 93 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का मुफ्त वैक्सीनेशन किय जाएगा। पहले चरण में राज्य केकरीब 24 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।


कोविड-19 वैक्सीनेशन के रोडमैप में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने एएनआई न्यूज़ एजेंसी से कहा कि राज्य में पहले चरण में करीब 24 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। राज्य में सबसे पहले 93 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को मुफ्त में कोरोना की दवा दी जाएगी। पिछले दिनों राज्य की कैबिनेट ने भी प्रदेश के 20 प्रतिशत लोगों को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन देने पर मुहर लगाई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पहले चरण में राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ संक्रमण से निपट रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स, गंभीर बीमारी के मरीजों और 55 साल से ऊपर के बुजुर्ग लोगों को टीकाकरण देने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है।


पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी, इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सभी जिला अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए थे। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि राज्य में व्यापक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाने की तैयारी की जा रही है।


पहले चरण 24 लाख का वैक्सीनेशन
पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों के बाद 55 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा। उसके बाद ऐसे लोगों को कोरोना का टीका लगेगा, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रह हैं, और उन्हें संक्रमण का ज्यादा खतरा बना रहता है। कुल मिलाकर पहले चरण में करीब 24 लाख लोगों का वैक्सीनेशन होगा।


कोल्ड स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन
राज्य सरकार ने कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज औऱ वितरण के भी पर्याप्त इंतजाम शुरू कर दिए हैं। राज्य में 273 जगहों पर कोल्ड चेन स्थापित की जा रही हैं, जहां वैक्सीन को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके अलावा वैक्सीन को स्वास्थ्यकर्मियों तक पहुंचाने के लिए ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और श्रीनगर में 3 रीजनल सेंटर भी बनाए जा रहे हैं. ताकि प्रदेश के सभी हिस्सों में वैक्सीन जल्द पहुंच सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। बकायदा चुनावी बूथों की तरह ही टीकाकरण बूथ लगाने की भी योजना है। इसके लिए ब्लॉक स्तर तक टास्क फोर्स गठित की गई है। टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों के अतिरिक्त मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स, नर्सिंग स्टूडेंट, एनसीसी, एनएसएस के वॉलंटियर्स की भी मदद लेने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed