2024-04-18

उत्तराखंड में 50 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, DGP के निर्देश पर 13 हजार जवानों का हुआ कोरोना टेस्ट

50 police personals tested covid positive

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। पुलिसकर्मियों के ब़डी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने सभी जवानों के कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। बीते तीन दिन में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित (50 Police personal found covid positive, 13000 tested after DGP Order) पाए गए हैं। और 13 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों क एंटीजन टेस्ट किए जा चुके हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है

भारत सरकार की चेतावनी के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों के टेस्ट कराने के आदेश दिए थे। इस क्रम में शुरूआत मुख्यालय से ही की गई थी। टेस्टिंग ड्राइव में 13 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों का एंटीजन टेस्ट कराया जा चुका है, जिनमें से 50 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की भी ट्रेसिंग की जा रही है।

प्रदेश में लगभग 27 हजार पुलिसकर्मी हैं। अभी भी 14 हजार पुसिलकर्मियों का कोरोना टेस्ट होना बाकी है। सभी जवानों का वैक्सीनेशन हो चुका है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 53 मामले सामने आए थे। प्रदेश में अभी भी 183 एक्टिव केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed