2024-05-04

पाबंदी के बावजूद आ रहे कांवड़िए, हरिद्वार ऋषिकेश से 603 कांवड़ियों को वापस भेजा गया

Kanvadiya sent back to home

रैबार डेस्क: कांवड़ यात्रा (kanvad yatra banned) पर पाबंदी के बाद उत्तराखंड पुलिस मुस्तैद है। हरिद्वार में बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बिना तय प्रक्रिया के आने वाले आम लोगों व कांवड़ियों को बॉर्डर से वापस भेजा जा रहा है। अब तक हरिद्वार व ऋषिकेश पहुंचे 603 कांवड़ियों (kanvadiya sent back to home) को सटल बसों और ट्रेनों से वापसी का टिकट करा कर भेज दिया गया है। जबरदस्ती हरिद्वार घुसे 14 कांवड़ियों को क्वारन्टीन किया गया है।

हरिद्वार पुलिस जिले की सीमाओं, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर कड़ी चौकसी बरत रही है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते कांवड़ मेला स्थगित है। बावजूद इसके कांवड़िए हरिद्वार आ रहे हैं। ऐसे लोगों को वापस उनके स्थान भेजा जा रहा है।

पोलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, व शहरों में जाकर पोस्टर चस्पा करने के साथ ही यात्रियों को पंपलेट भी दे रहे हैं। बावजूद इसके जो घुस रहे हैं, उन्हें रेलवे पुलिस ट्रेनों और बसों के जरिये वापस उनके घर भेज रही है। सोमवार को जीआरपी ने 325 कांवड़ियों को रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया इसके बाद इन यात्रियों को सटल बसों से वापस बॉर्डर पर भेजा गया वहीं कुछ कांवड़ियों को ट्रेन से ही वापसी के टिकट करा कर वापस भेजा गया।

इसी तरह मंगलवार को भी रेलवे पुलिस ने 240 यात्रियों को शटल बस व ट्रेन के टिकट बुक करवाकर वापस भेजा। ऋषिकेश से भी 43 कांवड़ियों को शटल बसों से रेलवे स्टेशन ले जाया गया जहां से उनको वापस अपने राज्य भेजने का प्रबंध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed