2024-05-17

1 अगस्त से खुलेंगे 6वीं से 12वीं तक के स्कूल, पढ़िए धामी कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में 1 अगस्त से स्कूल खुलेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला (cabinet decision to open school from August 1) किया गया। बैठक में कुल 1 1प्रस्तावों को मंजूरी मिली। 23 अगस्त से विधानसभा का मानसून सत्र आहूत करने पर सहमति बनी।

1 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
बैठक में सबसे बड़ा फैसला स्कूल खोलने को लेकर हुआ। 1 अगस्त से प्रदेश में 6वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे। हालांकि प्राइमरी स्कूल अभी बंद ही रहेंगे। स्कूल खोले जाने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।

कैबिनेट के अन्य फैसले

  • 23 से 27 अगस्त तक विधानसभा सत्र होगा।
  • कैबिनेट ने कौसानी को नगर पंचायत बनाने के रूप में मंजूरी दे दी है।
  • पंतनगर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की DPR 6 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगी। इसके लिए एयर इंडिया को कंसल्टेंट नियुक्त करने की भी मंजूरी दी है।
  • आर्थिक संकट से गुजर रहे छात्रों को UPSC, NDA, CDS परीक्षा में जिसमें प्री टेस्ट का प्रावधान है। उसमें बच्चों को 50 हज़ार की मदद की जाएगी। यानी राज्य सरकार अब 100 बच्चों को तैयारियों के लिए पैसा देगी।
  • सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्रों के तमाम लोगों को पैकेज के माध्यम से मदद करने की घोषणा को सरकार ने अनुमोदित किया।
    -सांस्कृतिक दलों को ₹2000 प्रति माह के हिसाब से 5 महीने तक मदद दी जाएगी।
  • देहरादून एसीपी वेतन विसंगति सम्बन्धी प्रकरणों में फैसला लिया गया है। पूर्व चीफ सेक्रेटरी इंदु कुमार पांडेय के नेतृत्व में कमेटी बनी। इस रिपोर्ट के आधार पर सब कमेटी की रिपोर्ट बनेगी। अधिकतम तीन माह में मिलेगी रिपोर्ट।
  • ऊर्जा महकमे में जारी आंदोलन के बाबत बनी कमेटी। अमिता जोशी,अरुन्द्र चौहान,वित्त अनुभाग के अफसर शामिल होंगे।
  • वन भूमि की लीज से संबंधी नीति की लिपिकीय त्रुटि को ठीक करने की संस्तुति।
  • मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रपुर के प्राचार्य वित्तीय प्रशासनिक अधिकार के तहत खुद का वेतन, ऑफिस का खर्चा, पीए की सैलरी के लिए पैसा व्यक्तिगत हस्ताक्षर से ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed