2024-04-25

सलाम जिंदगी: 7 माह के बच्चे ने दी कोरोना को मात, 12 दिन में जीती कोरोना से जंग

7 month old infant defeat corona

रैबार डेस्क: कोरोना से हाहाकार की खबरों के बीच एक हौसला देने वाली खबर है। देहरादून में 7 महीने के बच्चे ने 12 दिन में कोराना (7 month infant defeat corona) को मात देकर जिंदगी की जंग जीती है। यह बच्चा 3 दिन वेंटिलेटर पर भी रहा, लेकिन कोरोना को हराने में सफल रहा। स्वस्थ होने पर डॉक्टरों ने शुक्रवार को बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे देकर परिजनों को सौंप दिया।

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 18 अप्रैल को एक परिवार अपने सात महीने के बच्चे को लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा था। बच्चा कोरोना संक्रमित था। जिस पर उसे तत्काल बाल रोग विभाग के डॉक्टरों की देखरेख में भेजा गया। अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. कौशिक ने बताया कि बच्चे के शरीर में कृत्रिम ऑक्सीजन लगाने के बाद भी ऑक्सीजन का स्तर 80 प्रतिशत था और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। शरीर में नमक की कमी होने की वजह से भी बच्चे को दौरे पड़ रहे थे। एक्स-रे में निमोनिया भी दिखाई दिया। 

बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए बाल रोग उसे वेंटिलेटर पर रखा। तीन दिन बाद कुछ सुधार होने पर बच्चे को वेंटिलेटर से निकालकर आईसीयू में ऑक्सीजन पर रखा गया। बच्चे को पहले नली से फीडिंग कराई गई, फिर मां का दूध पीने के लिए डॉक्टरों की टीम ने सहमति दी। इसके बाद गुरुवार बच्चे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई और वह मां का दूध भी ठीक तरीके से पीने लगा था। इसके बाद शुक्रवार को बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बच्चे का परिवार मूल रूप से हल्द्वानी के रहने वाला है। बच्चे के पिता पांवटा (हिमाचल) में किसी फैक्टरी में काम करते हैं। वहां प्राथमिक अस्पतालों में दिखाने के बाद देहरादून के छोटे बड़े तमाम अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद दून अस्पताल पहुंचे। जहां बाल रोग विभाग की टीम ने बच्चे को स्वस्थ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल के अन्य स्टाफ का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed