2024-05-03

जोशीमठ: ग्लेशियर टूटने से 8 की मौत, 384 सुरक्षित निकाले गए, CM ने घटनास्थल का किया दौरा

रैबार डेस्क: चमोली जिले की नीति घाटी में शुक्रवार रात हिमस्खलन और सुमना ग्लेशियर (Sumna Glacier burst Niti valley) का एक हिस्सा टूटने से 8 लोगों की मौत हो गई है। संवेदनशील हिस्सों में राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया है। अभी तक 384 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

शुक्रवार रात को भारत चीन सीमा से सटी सुमना पोस्ट से आगे रिमझिम पोस्ट की तरफ ग्लेशियर टूटने की घटना हुई है जहां बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा था। माना जा रहा है कि पिछले 4 दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के कारण ऐसा हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही आईटीबीपी, बीआरओ, पुलिस व एसडीआरएफ की टुकड़ियां मौके की ओर रवाना हुई। प्रशासन भी मुस्तैदी से राहत कार्यों में जुट गया और सुबह होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सेना के मुताबिक अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि 384 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed