2024-04-27

रैबार डेस्क: शनिवार को कोरोना (corona virus) ने देवभूमि उत्तराखंड पर सबसे घातक प्रहार किया। 24 घंटे में सबसे ज्यादा 5084 केस (5084 cases 81 deaths in uttarakhand) मिलने का रिकॉर्ड बना, वहीं एक दिन में 81 मौतों ने प्रदेश को हिला कर रख दिया।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार रिकॉर्ड 5084 मामले दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा 1736 केस देहरादून में, 958 केस हरिद्वार में दर्ज हुए जबकि नैनीताल में 592, ऊधमसिंह नगर में 378, चंपावत में 321, पौड़ी में 301 उत्तरकाशी में 215 केस दर्ज किए गए।

शनिवार को सबसे ज्यादा झकझोरने वाली खबर ये रही कि 24 घंटों में 81 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा। अकेले देहरादून जिले में 49 मौतों ने दहशत पैदा कर दी है। हल्द्वानी के STGH अस्पताल हल्द्वानी में 13 की मौत हुई है। रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल में 2 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में चार, एम्स ऋषिकेश में 9, SMIH अस्पताल देहरादून में चार, दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में 13, हिमालयन अस्पताल देहरादून में 12, बाबा बर्फानी अस्पताल हरिद्वार में 5, एस एम आई एच अस्पताल देहरादून में 4, बेस अस्पताल कोटद्वार में 3, पारस अस्पताल मैं एक और गौतम अस्पताल रुद्रपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इस तरह कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2102 हो चुका है।एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 3330 हो गई है।रिकवरी रेट 73.7% तक गिर गया है।

उत्तराखंड में 155 Containment Zone हो गए हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 55 कंटेन्मेंट जोन हैं जबकि नैनीताल में 40 और हरिद्वार में 10 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed