शनिवार को कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, एक दिन में 2078 मामले, 14 की मौत

Corona pandemic in uttarakhand
देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज कोरोना संक्रमण (corona virus pandemic) के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। पिछ्ले 24 घन्टे में रिकॉर्ड 2078 केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प है। राज्य में कोरोना (covid19) मरीजों की संख्या अब 40 हजार पार कर चुकी है।
शनिवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक सबसे ज्यादा 668 केस देहरादून में दर्ज किए गए। ऊधम सिंह नगर में 397, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, टिहरी में 146, पौड़ी में 99, उत्तरक़ाशी में 67, चमोली में 54, अल्मोड़ा में 43, पिथौरागढ़ में 39, चंपावत में 19 जबकि बागेश्वर व रुद्रप्रयाग में 13-13 मामले सामने आए। देहरादून में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10273 हो गई है।

शनिवार को 878 लोग ठीक हुए जबकि 14 कोरोना पेशेंट की मौत हो गई। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 12465 पहुंच गई है, जबकि रिकवरी दर घटकर 67.2% हो गई है। संक्रमण दर 7% के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई है जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है।