2024-04-29

रविवार को केजरीवाल का हल्द्वानी दौरा, युवाओं को लुभाने AAP कर सकती है ये बड़ी घोषणा

Berozgari bhatta uttarakhand

रैबार डेस्क: मुफ्त बिजली का दांव चलकर आम आदमी पार्टी ने राज्य की अन्य पार्टियों को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है। आम आदमी पार्टी अब युवाओं को लुभाने के लिए ऐसा ही एक और बड़ा दांव चल सकती है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल कल एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि हल्द्वानी दौरे पर केजरीवाल प्रदेश के युवाओं के लिए मासिक बेरोजगारी भत्ता (unemployment stipend) देने की घोषणा कर सकते हैं।

भाजपा ने युवा सीएम के चेहरे से काफी हद तक आम आदमी पार्टी के प्रभाव को डैमेज कंट्रोल किया है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी अब भी बड़ा मुद्दा बना है। सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी इसी को भुनाते हुए आगे बढ़ना चाहती है। इसलिए इस बात की संभावना जताई जा रही है कि कल केजरीवाल प्रदेश के युवाओं को 5000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा कर सकते हैं।

हालांकि इस घोषणा का असर कितना होगा ये देखने वाली बात होगी। लेकिन चुनावी रणनीति में आम आदमी पार्टी भाजपा कांग्रेस को बराबर टक्कर देती दिख रही है। बेरोजगारी का मुद्दा उत्तराखंड में बड़ा मुद्दा है। पिछले दिनों कर्नल अजय कोठियाल ने आउटसोर्सिंग की नौकरियों में घूसखोरी की पोल खोली थी। अब पार्टी युवाओं के साथ हो रहे छलावे को मुद्दा बनाना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed