2024-04-20

AAP नेता ने उत्तराखंडियों को बताया नौकर, गोदियाल, कौशिक का ऐतराज लाइव डिबेट में हंगामा

Bhupesh upadhyay controversial statement

रैबार डेस्क: चुनाव नजदीक आते देख नेताओं के बोल बेकाबू होते जा रहे हैं। हरिद्वार में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में भी ऐसा ही सीन देखने को मिला जब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय के विवादित बयान पर हंगामा हो गया। उपाध्याय ने उत्तराखंड के युवाओं की पहचान नौकर और ड्राइवर बता दी (AAP leader controversial statement on uttarakhandi youth) जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्ष क्रमशः मदन कौशिक और गणेश गोदियाल ने भी सख्त एतराज जताया। समर्थकों ने भी आप समर्थकों को कार्यक्रम के बीच में घेर दिया। बड़ी मुश्किल से मामला शांत हो पाया।

दरअसल हरिद्वार के एक होटल में एक निजी चैनल का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय शिरकत कर रहे थे। उस दौरान एंकर ने उपाध्याय से सवाल किया कि उत्तराखंड में पलायन रोकने के लिए उनका रोडमैप क्या है? पहले तो उपाध्याय गोलमोल जवाब देते थे, लेकिन फिर उन्होंने ऐसी बात बोली जो शायद किसी भी उत्तराखंड वासी को अच्छी नहीं लगेगी।

दरअसल उपाध्याय ने कहा कि आप उत्तराखंड से बाहर शहरों में प्रदेश के युवाओं की पहचान नौकर और ड्राइवर की है। वहां पहाड़ के युवाओं की ये वैल्यू बनी है कि लोग हमसे कहते हैं कि नौकर भेज देना। एक ड्राइवर भेज देना।
उपाध्याय की बात पर गणेश गोदियाल ने तीखी आपत्ति जताई और कहा कि उत्तराखंड आया अपमान करने के लिए उपाध्याय को माफी मांगनी होगी। मदन कौशिक ने भी कहा कि उत्तराखंड की पहचान सीमा पर खड़े वीर जवानों से होती है। भूपेश को अपने बयान पर खेद जताना चाहिए।

उपाध्याय माफी न मांगने पर अड़े रहे तो समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा। कांग्रेस और बीजेपी समर्थक खड़े होकर उपाध्याय के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मंच पर चढ़कर उन्हें घेर लिया। बड़ी मुश्किल से एंकर ने बीच बचाव करने की कोशिश की और अपने नेताओं द्वारा समझने के बाद ही समर्थक शांत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed