पत्नी, बेटी संग ऋषिकेश के दयानंद गिरी आश्रम पहुंचे विराट कोहली, आध्यात्मिक ऊर्जा से लौट रही किंग कोहली की पुरानी फॉर्म

रैबार डेस्क : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी लय वापस पा चुके हैं। कोहली आजकल आध्यात्मिक शांति के लिए कोई भी पल मिस नही करना चाहते। पिछले साल कोहली बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम पधारे थे और अब एक बार फिर कोहली ने सपरिवार ऋषिकेश का रुख करके सबको चौंका दिया। virat kohli visits swami dayand giri ashram in rishikesh
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से ब्रेक लेकर विराट कोहली सोमवार शाम पत्नी अनुष्का और बेटी वमिका के संग अचानक से ऋषिकेश के स्वामी दयानंद गिरी के आश्रम पहुंचे। कोहली और अनुष्का ने सबसे पहले दयानंद सरस्वती की समाधि स्थल पर उनकी पूजा अर्चना की। औऱ करीब 20 मिनट तक ध्यान भी लगाया। इसके बाद कोहली और अनुष्का ने दयानंद आश्रम के अध्यक्ष स्वामी साक्षातकृता नंद महाराज से आशीर्वाद भी लिया। इसके अलावा तीनों ने आश्रम की रसोई में बना भोजन ही ग्रहण किया। इस दौरान तीनों ने रोटी, सब्जी, खिचड़ी और कढ़ी खाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों धार्मिक अनुष्ठान के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं। धार्मिक अनुष्ठान मंगलवार को होने की संभावना है।

बता दें कि स्वामी दयानंद गिरी पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरु रह चुके हैं। पीएम खुद उनसे मुलाकात करने के लिए ऋषिकेश के शीशम झाड़ी स्थित स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम पहुंचे थे। बाद में स्वामी दयानंद ब्रह्मलीन हो गए थे।

तीन साल तक खऱाब फॉर्म से जूझ रहे विराट ने एशिया कप से अपनी शानदार लय वापस पाई थी। टी-20 वर्ल्डकप में भी विराट के बल्ले ने धमाल मचाया था। वनडे में भी विराट 3 बैक टु बैक सेंचुरी ज़ड चुके हैं। माना जा रहा है कि विराट को धार्मिक स्थलों की यात्रा से आध्यात्मिक ऊर्जा मिली जिसका असर उनकी फॉर्म पर भी दिखा है। कोहली इसस पहले कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौली महाराज के दरबार पहुंचे थे। इसके बाद नए साल की शुरुआत में विराट अनुष्का ने वृंदावन के स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में दर्शन के लिए गए। और अब ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरी आश्रम में कोहली ने सपिरवार वक्त बिताया है।
9 फऱवरी से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबको कोहली के बल्ले की धम का इंतजार है। लंबे समय से कोहली ने टेस्ट मैच में शतकीय पारी नही खेली है, उनका यह इंतजार मौजूदा सीरीज में पूरा हो सकता है।