2024-03-29

तंगी से जूझ रहे देवस्थानम बोर्ड की मदद को आगे आया अंबानी परिवार, 5 करोड़ रुपए की मदद की

Ambanis donates 5 crore to devasthanam board

रैबार डेस्क: बाबा केदार के भक्त भारत का सबसे अमीर अंबानी परिवार (Mukesh Ambani) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटों आकाश और अंनत अंबानी ने उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड (Chardham Devasthanam Board) को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद (5 crore donation) दी है। इससे देवस्थानम बोर्ड को बड़ी राहत मिली है।
चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के बेहतर प्रबंधन और संचालन के लिए चारधाम देवस्थानम बोर्ड इसी साल अस्तित्व में आया था। बोर्ड को चारधाम यात्रा से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कोरोना संकट ने प्रदेश में पर्यटन उद्योग की कमर तोड़कर रख दी।चार धाम यात्रा के लिए सबसे मुफीद महीनों में यात्रियों का टोटा रहा। अनलॉक-5 में भले ही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में इजाफा हुआ है, लेकिन कोरोना संकट से राजस्व को काफी नुकसान उठाना पड़ा। आलम ये है कि देवस्थानम बोर्ड कर्मचारियों के वेतन तक के लिए पैसे नहीं जुटा पाया।
लेकिन देवस्थानम बोर्ड को संकट से उबारने के लिए अंबानी परिवार ने हाथ बढ़ाया है। अनंत और आकाश अंबानी ने देवस्थानम बोर्ड को पांच करोड़ ग्यारह लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। अनंत और आकाश बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्य भी रहे हैं। यह समिति अब अस्तित्व में नहीं है। एक बार फिर अंबानी बंधुओं ने देवस्थानम बोर्ड की मदद का हाथ बढ़ाया है। इस धनराशि से बोर्ड को अपने कर्मचारियों को वेतन देने में काफी मदद मिलेगी। बोर्ड ने मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी समेत अंबानी परिवार को बदरीनाथ धाम आने का न्योता दिया है। सबकुछ ठीक रहा तो नवंबर माह में मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी बदरीनाथ धाम में मत्था टेकने भी पहुंचेंगे।

अंबानी परिवार की चार धामों में बड़ी आस्था है। हर साल अंबानी परिवार बद्री केदार के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed