2024-04-19

हरिद्वार कुंभ: जल्द होगी 3250 होमगार्ड्स की भर्ती, नर्सों की भी होगी नियुक्ति, CM ने दी मंजूरी

govt approves homeguard, nurses recruitement uattarakhand raibar

देहरादून:  उत्तराखंड के बेरोजगार (Employment) युवाओं के लिए हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Kumbh 2021) का आयोजन खुशखबरी लेकर आएगा। दरअसल सरकार ने कुंभ के दौरान व्यवस्थाओं के लिए 3250 होमगार्ड (Home Guard) और नर्सों (Nurses) की भर्ती की घोषणा की है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए भर्ती प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। जल्द ही इन पदों के लिए विज्ञप्तियां निकलने वाली हैं।

उत्तराखंड में 2021 में हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन किया जाना है। इसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इन सबके लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में होमगार्ड्स की नितांत आवश्यकता महसूस हो रही थी। पुलिस विभाग में फिलहाल 6500 से अधिक होमगार्ड हैं, जो विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। केंद्र सरकार कुछ समय पहले प्रदेश में होमगार्ड की संख्या 10 हजार तक करने की अनुमति दे चुकी है। इसलिए कुंभ के दृष्टिगत अब 3250 होमगार्ड की भर्ती का प्रस्ताव होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा शासन को भेजा गया था। जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।

उधर हरिद्वार कुंभ 2021 के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के लिए नर्सों की शीध्र भर्ती के भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के माध्यम से नर्सों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। कैबिनेट ने कुछ समय पहले नर्सों की भर्ती को मंजूरी प्रदान की थी। हालांकि, चिकित्सा चयन बोर्ड के भर्ती संबंधी प्रविधानों के कारण इनकी भर्ती में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में मुख्यमंत्री ने चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में उपचारिकाओं (नर्सों) की भर्ती संबंधी प्रावधानों में संशोधन किए जाने के भी निर्देश दिए हैं, जिससे नर्सों की शीघ्र आवश्यकता के अनुरूप प्राविधिक शिक्षा विभाग के स्तर पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed