2024-04-29

नामांकन ने पकड़ी तेजी, अनिल बलूनी,माला राज्यलक्ष्मी शाह,जोत सिंह गुनसोला ने भरा पर्चा, त्रिवेंद्र ने कराया भौतिक नामांकन

रैबार डेस्क: होली की छुट्टी बीतने का बाद लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को अलग अलग सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन में जहां एक ओर शक्ति प्रदर्शन किया गया वहीं स्चार प्रचारकों की रैली ने चुनाव में जोश भर दिया। मंगलवार को गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के अनिल बलूनी ने नामांकन किया, जबकि टिहरी सीटसे माला राज्यलक्ष्मी शाह ने भी पर्चा भरा। हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भौतिक रूप से नामांकन कराया। उधर कांग्रेस की ओर से जोत सिंह गुनसोला ने भी शक्त प्रदर्शन करते हुए नामांकन कराया।

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी नामांकन रैली में शामिल होकर वोटरो को लुभाया। उधर टिहरी सीट पर माला राज्यलक्ष्मी शाह ने नामांकन से पहले विशाल रैली निकाली। रैली कतो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संबोधित किया। हरिद्वार में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिटर्निंग ऑफिसर के सामने पेश होकर भौतिक रूप से अपने ई-नामांकन के प्रपत्रों को सौंपा। बता दें कि 22 मार्च त्रिवेंद्र ने पहली बार ऑनलाइन नामांकन कराया था। नैनीताल ऊधम सिंह नदर सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट बुधवार 27 मार्च को नामांकन करेंगे।

उधर कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टिहरी से प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने देहरादून कलेक्ट्रेट में नामांकन कराया। इस दौरान राजीव भवन से कलेक्ट्रेट तक कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस के गढ़वाल प्रत्याशी गणेश गोदियाल, बुधवार 27 मार्च को नामांकन करेंगे। इसके अलावा हरिद्वार से वीरेंद्र रावत, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा और नैनीताल से प्रकाश जोशी भी बुधवार को ही नामांकन दाखिल करेंगे। 27 मार्च नामांकन करने की आखिरी तिथि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed