2024-04-28

परिसंपत्ति विवाद में पहली सफलता, उत्तराखंड को मिला होटल अलकनंदा, यूपी के भागीरथी आवास गृह का लोकार्पण

Uttarakhand gets hotel alaknanda

रैबार डेस्क : उत्तराखंड औऱ उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे में बुधवार को बड़ी सफलता मिली। हरिद्वार स्थित अलकनंदा पर्यटक आवास गृह का अधिकार विधिवत रूप से उत्तराखंड के पास आ गया है। अब इसका सारा रेवेन्यू उत्तराखंड सरकार के खजाने में जाएगाष वहीं उत्तराखंड द्वारा दी गई जमीन पर हरिद्वार में (asset dispute SOLVED AS uttarakhand GETS HOTEL ALAKNANDA UP GETS BHAGIRATHI) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित यूपी के भागीरथी आवास गृह का लोकार्पण हो गया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड सीए मपुष्कर धामी ने लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां योगी ने अलकंनाद आवास गृह की चाबी सीएम धामी को सौंपी।

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 43.27 करोड़ रूपये की लागत के 2964 वर्ग मीटर में बने भागीरथी पर्यटक आवास गृह में 100 कक्ष, बेंक्वेट हॉल एवं 150 चौपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस भवन के लोकार्पण पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में संपत्ति विवाद चल रहा था। 2017 में दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनने के बाद संपत्ति बंटवारे के लिए सकारात्मक पहल हुई। नवम्बर 2021 में संपत्ति बंटवारे से संबंधित लगभग सभी मामलों का समाधान किया गया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अलकनन्दा पर्यटक आवास गृह उत्तराखण्ड सरकार को मिल गया है और उत्तर प्रदेश का भागीरथी पर्यटक आवास गृह बन चुका है। अलकनन्दा और भागीरथी नदी जब आपस में मिलती है, तब गंगा कहलाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए दोनों राज्यों की सरकारें मिलकर कार्य करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में हर संभव मदद दी जायेगी।

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि नवंबर 2021 में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मध्य परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच जो बैठक हुई थी, उसमें सभी मामलों का श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा समाधान किया गया वह सराहनीय है। उन्होंने एक बड़े भाई का फर्ज निभाया। आज  भौतिक एवं आध्यात्मिक विकास से नये भारत का निर्माण हो रहा है। योगी जी आध्यात्मिक चेतना को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed