2024-04-25

कपाट खुलते ही बाबा केदार के दर उमड़ी भक्तों की भीड़, CM धामी ने किए दर्शन, PM के नाम से पहली पूजा

रैबार डेस्क: विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट भी आज खुल गए हैं। भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर पहली विशेष पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Kedarnath Kapat Openfor devottee first pooja in the name of pm modi) नाम से की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मौजूद रहे। कपाट खुलने के पहले ही दिन केदारपुरी में हजारों भक्तों का जमावड़ा लगा रहा।

शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर भगवान केदार के कपाट खुले। बाबा के मंदिर को दस क्विंटल फूलों से सजाया गया है। बृहस्पतिवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली भक्तों के जयकारों के बीच अपने धाम पहुंची। पांच बजे से मंदिर के गर्भगृह के द्वार का पूजन शुरू हुआ। केदारनाथ धाम के रक्षक क्षेत्रपाल श्री भकुंट भैरव के आव्हान के साथ ठीक प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर धाम के मुख्य द्वार के कपाट खोल दिए गए। कपाट खुलते ही केदारनाथ भगवान के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से जागृत किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया।

कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि केदारनाथ भगवान की कृपा जनमानस पर बनी रहे। उधर पंचकेदार में से तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट भी शुक्रवार को विधिविधान के साथ 11 बजे खोल दिए गए। अक्षय तृतीया पर गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए थे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खोले जाएंगे।

श्रद्धालुओं के लिए खुले तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed