2024-04-28

बजट सत्र से पहले होमवर्क: भाजपा कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक, फ्लोर मैनेजमेंट और सरकार को घेरने पर बनेगी रणनीति

bjp congress legislative party meeting today in wake of budget session

रैबार डेस्क:  14 जून से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले भाजपा और कांग्रेस ने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। भाजपा जहां बैठक में फ्लोर मैनेजमेंट की रणनीति पर चर्चा करेगी वहीं कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगी। (bjp congress legislative party meeting today in wake of budget session) उधर चंपावत में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री धामी आज विधानसभा में  विधायक पद की शपथ लेंगे।

विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी कांग्रेस प्रदेश सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कांग्रेस चारधाम यात्रा में अव्यवस्था, कुंभ के दौरान कोरोना जांच घोटाला, बेरोजगारी और एनएच-74 प्रकरण में मुख्य आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएगी। सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज होगी।

सरकार ने 14 से 20 जून तक बजट सत्र संचालित करने का निर्णय लिया है। सत्र के पहले ही दिन सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा। सदन में विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों पर सत्ता पक्ष की ओर से पूरी तैयारी के साथ जवाब देने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। सरकार बेहतर फ्लोर मैनेजमेंट के लिए भी विधायक दल की बैठक में चर्चा करेगी। शाम सात बजे मुख्यमंत्री आवास में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पार्टी के सभी मंत्री व विधायकों को आमंत्रित किया गया है।

गैरसैंण में हरदा का उपवास

बजट सत्र गैरसैंण में न कराए जाने का कांग्रेस विरोध कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज गैरसैंण रवाना हो गए हैं, हरीश रावत मंगलवार को को गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में उपवास करेंगे। वह गैरसैंण की उपेक्षा को लेकर यह कदम उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed