2024-12-06

सल्ट उपचुनाव: BJP ने खेला इमोशनल दांव, सुरेंद्र जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया

Salt assembly constituency

रैबार डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (Uttarakhand BJP) ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव (Salt Bypoll) के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना (Mahesh Jeena) को कैंडिडेट बनाया है। पार्टी एक बार फिर से इमोशनल कार्ड के सहारे उपचुनाव में उतरेगी।

सोमवार को पार्टी हाईकमान द्वारा कुछ प्रत्याशियों की सूची जारी की गई जिसमें सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार घोषित हुआ। इसके लिए सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना का नाम फाइनल हुआ। थराली सीट पर मगनलाल शाह के निधन के बाद उनकी पत्नी मुन्नी देवी शाह तथा पिथौरागढ़ सीट पर प्रकाश पंत के निधन के बाद उनकी पत्नी चंद्रा पंत को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने इमोशनल कार्ड खेला था। दोनों जगह जीत हासिल की थी।

3 बार के विधायक स्व. सुरेंद्र जीना का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था। इससे सल्ट विधानसभा रिक्त हो गई थी। अब एक बार उनके भाई जो टिकट देकर पार्टी ने चुनौती पेश कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed