2024-04-25

ऋषिकेश के इस होटल में 4 दिन में मिले 76 कोरोना पॉजिटिव, होटल 3 दिन तक बंद

76 vividh positive hotel Taj

ऋषिकेश: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ रहा है। ऋषिकेश के नजदीक होटल ताज (Hotel Taj) टललमें चार दिन के भीतर 76 कोरोना संक्रमित ( 76 Corona positive) मिलने से हड़कम्प मच गया है। होटल को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 109 मामले सामने आए हैं। कुल एक्टिव केस की संख्या 1724 हो गई है।

ऋषिकेश- देवप्रयाग हाइवे पर व्यासी क्षेत्र में स्थित होटल ताज ऋषिकेश रिजॉर्ट एंड स्पा में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही थी। यहां 26 मार्च को 25 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां ठहरे सैलानियों व स्टाफ की लगातार मॉनिटरिंग व जांच कर रही थी टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट के अनुसार पिछले दिनों यहां ठहरे सैलानियों व स्टाफ से कुल मिलाकर 76 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होने के बाद होटल को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया है होटल 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। थानाध्यक्ष मुनिकी रेती ने बिना कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के क्षेत्र में एंट्री पर रोक लगा दी है।

उत्तराखंड में सोमवार को होली के दिन कोरोना पॉजिटिव के 109 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 99990 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 1724 है, आज 40 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 95065 है। अभी तक 1711 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed