2024-05-04

बागवानी में भ्रष्टाचार पर बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, सीएम से लगाई कार्रवाई की गुहार

BJP MLA EXPOSES CORRUTION IN HORTICULTURE

रैबार डेस्क: उत्तराखंड उद्यान विभाग में भ्रष्टाचार की खबरें पिछले कई समय से सुर्खियां बन रही हैं। उद्यान निदेशक पर कई गंभीर आरोप लगे हैं लेकिन विभाग और सरकार डॉ हरमिंदर सिंह बवेजा के मामले पर चुप्पी साधे है। इससे प्रदेश के कास्तकारों का बड़ा नुकसान हो रहा है। अब पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल आर्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे करप्शन की रिपोर्ट दिखाकर अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। BJP MLA Durgeshwar lal arya exposes corruption in horticultre department,demands adequate action

पुरोला विधायक ने जरमोला उद्यान केंद्र और नर्सरी का एक वीडियो जारी किया है जिसमें वहां की बदहाली और भ्रष्टाचार को उजागर किया है। विधायक ने आरोप लगाए हैं कि उत्तराखंड उद्यान विभाग के अफसर करप्शन के दलदल में डूबे हैं और इससे क्षेत्रीय किसानों को बहुत बड़ा नकसान उठाना पड़ रहा है। दुर्गेश्वर लाल ने वीडियो में दिखाया है कि किस तरह जरमोला नर्सरी को खुर्दबुर्द किया गया है। वहां कश्मीर की फर्म से पौधे मंगाए गए हैं जबकि स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापरक पौध देने में सक्षम लोग मौजूद हैं। जो पौधे मंगाए हैं वो भी असव्स्थ हैं और मुरझा गए हैं। यही नही बागवानी प्रशिक्षण केंद्र के भी बुरे हाल हैं। जिस केंद्र में कास्तकारों का मेला जुटना था, वह कुत्तों और पशुओं का ठिकाना बना है।

पुरोला विधायक का आरोप है कि उद्यान विभाग के अधिकारी हर साल बजट को ठिकाने लगाने के लिए ऐसे काम करते रहे हैं। स्थानीय लोगों भी इस बारे में कई बार शिकायत कर चुके थे, जिसके बाद उन्होंने इसतका निरीक्षण किया और देख कि यहां जमकर करप्शन किया गया है। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि वे इस बात को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में लाने के लिए खुद उनेस मुलाकात करेंगे। और ये मांग उठाएंगे कि विभाग के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed