2024-05-03

हनीमून पर जाने की थी तैयारी, दूल्हा दुल्हन समेत 9 बाराती कोरोना संक्रमित, दो रिश्तेदारों की मौत

bride groom covid positive
दूल्हा दुल्हन समेत 9 बाराती कोरोना संक्रमित। शादी में शामिल हुए थे 100 मेहमान। दूल्हे के 2 रिश्तेदारों की मौत। देहरादून में हुई थी शादी।

देहरादून: शादी समारोहों में बढ़ती भीड़ औऱ टूटते नियमों से कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) खतरा बढ़ताजा रहा है। देहरादून में हुई एक शादी में प्रशासन के सर्विलांस के बाद दूल्हा दुल्हन समेत शादी में शामिल 9 लोग कोरोना संक्रंमित (Bride Groom corona positive) गया है। समाहोर में शामिल हुए हर एक शख्स को ट्रेस किया जा रहा है।


दरअसल, देहरादून में 20 नवंबर को माजरा स्थित एक होटल में सैन्य अधिकारी की बेटी की शादी का समारोह आयोजित हुआ था। जानकारी के मुताबिक दूल्हा दुल्हन को पहले कुल देवता की पूजा के लिए हिमाचल और फिर वहां से हनीमून पर जाना था। इसलिए दोनों ने कोरोना टेस्ट कराया था। इसके बाद दूल्हे के अन्य रिश्तेदारों का भी कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें दूल्हे की मां व बहन भी संक्रमित मिली। जांच में दूल्हे के मौसा, मौसी, मामा, मामी समेत करीब नौ लोग पॉजिटिव पाए गए।

दूल्हे की खुशियों को उस वक्त ग्रहण लगा जब उसके मौसा अहमदाबाद में एक अस्पताल में भर्ती हुए और दो दिसंबर को उनका निधन हो गया। इसके बाद देहरादून में दूल्हे के मामा की भी मौत हो गई। विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो शादी में आए लोगों को ट्रेस किया गया। शादी में 100 लोग शामिल हुए थे। जिसमें से 58 लोगों को ट्रेस किया गया है।


डा. राजीव दीक्षित, जिला सर्विलांस अधिकारी, देहरादून ने बताया कि शादी में शामिल होने वाले 58 लोगों को प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम ने ट्रेस किया है। जिनमें से नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी के स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है। अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।
सर्दी बढ़ने के साथ कोरोना संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। शादी समारोहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोविड -19 गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ रही हैं, इसलिए प्रशासन ने समारोहों की सर्विलांस भी तेज कर दी है। लोगों को और अधिक एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed