2024-04-28

नाबालिग का रेप करवाने संरक्षण गृह से बाहर ले जाती थी महिला कर्मचारी, एक आरोपी निलंबित, दो सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच

haldwani minor girl rape case

रैबार डेस्क: हल्द्वानी के बालिका संरक्षण गृह की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात हल्द्वानी कोतवाली में संस्थान की ही दो महिला कर्मचारियों समेत अन्य के खिलाफ पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि संस्थान की दो महिला कर्मचारी नाबालिग को दूसरी जगह ले जाती थी जहा उसका रेप किया गया। विरोध करने पर उसे डराया धमकाया जाता था। महिला एवं बाल विकास निदेशालय ने इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय पैनल गठित किया है और एक आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।

बीते दिनों एक न्यायिक अधिकारी संरक्षण गृह के निरीक्षण के लिए पहुंची थी। इस दौरान नाबालिग ने अपनी पीड़ा बताई तो मामले का खुलासा हुआ। जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य रविंद्र रौतेला की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, संरक्षण गृह की दो महिला कर्मचारी 15 वर्षीय नाबालिग को केंद्र से बाहर दूसरी जगह किसी मकान में ले जाती थीं, जहां उसके साथ दुष्कर्म होता था। विरोध करने पर उसे धमकाया जाता था और मारपीट भी की जाती थी। हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी कर्मचारी दीपा और गंगा समेत अन्य अज्ञात पर धारा 323, 328 और 376 के अलावा पॉक्सो एक्ट 3/4 और 16/17 में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। जांच एसआई ज्योति कोरंगा को सौंपी गई है। 

उधर इस मामले का महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने संज्ञान लिया है। महिला औक बाल विकास निदेशालय के आदेश के बाद नाबालिग का दुष्कर्म करवाने वाली एक आरोपी को दीपा को निलंबित कर दिया गया है जबकि दूसरी आरोपी गंगा को होमगार्ड विभाग में वापस बुला लिया गया है। महिला एवं बाल विकास निदेशालय ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का भी गठन किया है। मुख्य प्रोबेशन ऑफिसर और उप प्रोबेशन ऑफिसर मामले की जांच करेंगे। विभागीय मंत्री रेखा आर्या का कहना है कि विभाग द्वारा मामले पर तत्काल एक्शन लिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी और पुलिस जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें माननीय न्यायालय द्वारा फैसला किया जाएगा।
इस मामले में बालिका संरक्षण गृह की दो महिला कर्मचारियों का नाम सीधे तौर पर सामने आ चुका है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि नाबालिग का रेप करने वाला रसूखदार आखिर कौन है, जिसके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed