2024-05-03

स्मार्ट सिटी के पलटन बाजार की बदल गई सूरत, केवल बिलबोर्ड लगाने पर खर्च हुए इतने करोड़

5 crore spent on the billboards of paltan bazar

रैबार डेस्क: अगर आपने स्मार्ट सिटी देहरादून का पलटन बाज़ार नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा, एक साल पहले पलटन बाज़ार की शक्ल बदलने की पहल उत्तराखंड सरकार ने की थी जो अब धरातल पर भी दिख रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पल्टन बाजार में दुकानों को सजाने मात्र पर कितना पैसा खर्च हुआ है? इस खबर में आपके लिए ये खास जानकारी लेकर आए हैं।

दरअसल स्मार्ट सिटी परियोजना के बाजारों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। दुकानों के बाहर खास तरह के बिलबोर्ड लगाए जा रहे हैं। इसी के तहत देहरादून के हेरिटेज मार्केट पलटन बाज़ार का अंदाज़ बदला नजर आ रहा है। पलटन बाज़ार की पहचान अब भगवा रंग के बिलबोर्ड्स से की जाती है। हनुमान चौक, डिस्पेंसरी रोड के इलाकों में भी दुकानें ऐसे ही सजाई गई हैं। लेकिन क्या आपने सोचा कि बाज़ार का मुखड़ा बदलने के पीछे कितने रुपये सरकार ने खर्च किए ? 

सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के मुताबिक पलटन बाजार में  बिलबोर्ड लगाने पर ही 5 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च हुए हैं। आरटीआई के जवाब के मुताबिक स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट के अन्तर्गत ‘पलटन बाज़ार’ में बिल्बोर्ड लगाने पर ₹5,18,77,216.27 करोड़ खर्च हो चुके हैं। ये आंकडा केवल पलटन बाजार का है। देहरादून के अन्य बाजारों में भी इसी तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया गया है।

बिलबोर्ड्स लगाने से शहर में क्या बदला है यह तो जनता ही बता सकती है, लेकिन पांच करोड़ के बिलबोर्ड से क्या पलटन बाज़ार स्मार्ट बन पाया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed