2024-03-29

ऋषिकेश मारपीट-मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर केस दर्ज, जिस युवक को मंत्री ने पीटा, उस पर भी FIR

case against premchand aggrwal in road brawl

रैबार डेस्क:  मंगलवार को ऋषिकेश में स्थानीय युवक के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की झड़प औऱ हाथापाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दोनों पक्षों की शिकायत के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके गनर, और पीआरओ कौशल बिजल्वाण पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि मंत्री पक्ष की ओर से पीएसओ गौरव राणा की तहरीर पर स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी व धर्मवीर पर पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पहले मंत्री औऱ गनर का नाम एफआईआर से नदारद था, लेकिन लोगों के विरोध के बाद मंत्री पर भी एफआईआर की गई है।

मंगलवार को ऋषिकेश में सरेआम मंत्री औऱ स्थानीय युवक के बीच लात घूंसे चले थे। युवक की पिटाई करते हुए मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मंत्री के पीएसओ गौरव राणा की ओर से स्थानीय युवाओं सुरेंद्र सिंह नेगी व धर्मवीर पर धारा 392, 332, 353, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जबकि सुरेन्द्र सिंह नेगी की तहरीर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, उनके पीआरओ कौशल बिजल्वाण और गनर गौरव राणा पर धारा 147,323 ब 504 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पहले मंत्री का नाम एफआईआर में नहीं था जिस पर लोगों को हैरानी हुई थी। बाद में एफआईआर में मंत्री का नाम भी जोड़ दिया गया।

दोनों पक्षो की पुलिस को दी गयी तहरीर से पता चल रहा है कि भारद्वाज अस्पताल के पास भारी जाम में फंसे मंत्री प्रेमचन्द की कार और सुरेंद्र सिंह नेगी का दोपहिया वाहन अगल-बगल आ गए। इसी दौरान मंत्री और युवक के बीच कहासुनी हुई। सुरेंद्र सिंह ने शिकायत की है कि मंत्री ने कार का शीशा खोलकर उसे गंदी गंदी गालियां दी और अपने पद की धौंस दिखाते हुए धमकी दी। इसके बाद सड़क पर खुलेआम मारपीट होने लगी।

मंत्री के गनर द्वारा लिखाई एफआईआर में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से 1150 रुपये लूटे जाने, चलती सड़क पर सरकारी काम में बाधा डालने, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी के आऱोप लगाए गए थे जिसके बाद, सरेआम कूटे गए सुरेंद्र नेगी के खिलाफ IPC की धारा 392, 332, 553, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed