2024-04-24

भारी बर्फबारी से 3 मई तक केदारनाथ यात्रा रोकी गई, DGP ने लिया जायजा, चारधाम में यात्रियों की कड़ी परीक्षा ले रहा मौसम

kedarnath yatra halted for 3 may due to snowfall alert

रैबार डेस्क:  पिछले तीन दिन से केदारनाथ में रुक रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है। जिसके बाद मंगलवार को केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को श्रीनगर, गौरीकुंड और सोनप्रयाग में रोक दिया गया। उधर डीजीपी अशोक कुमार ने केदारनाथ गौरूकुंड और सोनप्रयाग का दौरा कर यात्रा का जायजा लिया। डीजीपी ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम को देखकर यात्रा करें, बीमार लोग खासतौर से अपना ख्याल रखें। kedarnath yatra halted for 3rd may due to heavy snowfall alert, dgp inspects management

मंगलवार को सुबह से केदारनाथ में बर्फबारी का दौर जारी रहा। जिसके बाद साढ़े 11 बजे यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया गया। मौसम के अलर्ट के चलते दोपहर बाद ऋषिकेश और श्रीनगर से भी यात्रा को रोक दिया गया। सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाले करीब तीन हजार यात्री रोके गए हैं। उधर पुलिस ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए रात आठ बजे बाद आवागमन पर रोक लगा दी है। केदारनाथ में हो रही बर्फबारी व मौसम विभाग के अलर्ट के चलते सीमित संख्या में यात्री भेजे जा रहे हैं। केदारनाथ में खराब मौसम और बर्फबारी के चलते श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन को कल यानी 3 मई तक के लिए रोक दिया गया है। मौसम के हाल को देखते हुए रजिस्ट्रेशन शुरू करने या न करने का फैसला लिया जाएगा। फिलहाल, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है।

पुलिस और प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि पहले बदरीनाथ के दर्शन करें या फिर मौसम ठीक होने तक सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरे, इसके बाद ही केदारनाथ दर्शनों को जाएं।  

डीजीपी ने लिया यात्रा व्यवस्था का जायजा

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड पहुंचकर पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्‍होंने केदारनाथ धाम पैदल जा रहे यात्रियों से संवाद किया। यात्रियों द्वारा पालकी काउंटर पर अत्यधिक भीड़ के नियंत्रण के अनुरोध पर उपस्थित चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड को पालकी बुकिंग काउंटर पर यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से खड़ा कराने हेतु पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। गौरीकुण्ड में पुलिस व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed