2024-04-29

CBSE के 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, देहरादून रीजन के रिजल्ट में गिरावट, सीएम ने दी उत्तीर्ण हुए छात्रों को बधाई

cbse 10th 12th result declared

रैबार डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार पास प्रतिशत 87.33 रहा है। वहीं देहरादून रीजन में  80.26% छात्र पास हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने सीबीएसई के 12वीं व 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। cbse declares result for 10th and 12th class, result of dehradun region drops

सीबीएसई ने शुक्रवार दोपहर 12वीं कक्षा के साथ ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। परीक्षा में कुल 93.12 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 87.33 प्रतिशत रहा है। वहीं इस परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। जबकि देहरादून रीजन में 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं दसवीं के परिणामों में देहरादून रीजन 90.61 प्रतिशत के साथ 14वें नंबर पर है।

सीएम धामी ने दी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीएसई के 12वीं व 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं वे छात्र निराश न हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है।

रीजन के हिसाब से त्रिवेंद्रम देश में प्रथम, बेंगलुरू दूसरे, चेन्नई तीसरे, दिल्ली वेस्ट चौथे, दिल्ली ईस्ट छठे और नोएडा 14वें स्थान पर व देहरादून रीजन 15वें स्थान पर है। वहीं लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। छात्राओं को रिजल्‍ट प्रतिशत 90.68 और छात्रों का प्रतिशत 84.67 रहा।

देशभर में सीबीएसई के कुल 16 रीजन हैं। इनमें देहरादून रीजन 15वें स्थान पर है। बीते साल के मुकाबले पास प्रतिशत में 5.13 प्रतिशत की गिरावट आई। 2021-22 में 85.39 पास प्रतिशत रहा था।

बता दें, सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। देहरादून रीजन से 12वीं में 92 हजार 265 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 53757 छात्र व 38508 छात्राएं शामिल थे। बोर्ड के अधीन 155 अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पहली बार बोर्ड परीक्षा दी थी।

ऐसे देखें रिजल्ट

www.cbse.gov.in

www.results.nic.in

results.digilocker.gov.in

umang.gov.in

आप उमंग ऐप पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed