2024-05-01

रोपवे में फंस गए 4 लोग, एसडीआरएफ ने ऐसे किया रेस्क्यू, मॉक ड्रिल में एजेंसियों ने दिखाया समन्वय

mock drill saving people stranded in ropeway

रैबार डेस्क: मसूरी रोपवे में 4 लोग फंस जाते हैं, ऊंचाई पर सांसे अटक जाती हैं। एसडीआरएफ को सूचना मिलती है, बचाव एजेंसियां NDRF, ITBP, सिविल पुलिस, फायर सर्विस बेहतर समन्वय स्थापित करती हैं और चंद मिनटों में 4 जिंदगियों को बचा लेती हैं। मसूरी में आपदाओं से निपटन के लिए एसडीआरएफ ने मॉक ड्रिल में शानदार दक्षता औऱ समन्वय का प्रदर्शन किया। sdrf Conducted mock drill to save stranded life in ropeway in mussoorie

दरअसल पिछले साल झारखंड के त्रिकूट पर्वत पर हुए रोप वे हादसे से सबक लेकर उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ऐशी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां मुस्तैद करन चाहता है। इसी कड़ी में रेस्क्यू दक्षता को परखने के लिए मसूरी में रोपवे पर ट्रॉली फंसने की घटना की मॉक ड्रिल की गई। जिसमे SDRF द्वारा प्रतिभाग कर अपनी कार्यदक्षता एवम कुशलता को निरन्तर बढ़ाया जाता है। मॉक ड्रिल में SDRF द्वारा अन्य बचाव इकाइयों जैसे- NDRF, ITBP, सिविल पुलिस, फायर सर्विस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि के साथ समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया।

SDRF टीम के जवानों द्वारा रोप रेस्क्यू की विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करते हुए रोपवे पर बीच में अटकी ट्रॉली तक अपनी पहुँच बनाई व ट्रॉली में सवार 04 लोगों को एक-एक रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य इस प्रकार की घटना में प्रतिवादन व पूर्व तैयारी करना था, जिससे ऐसी घटनाओं में कम से कम समय में त्वरित प्रतिवादन कर जान-माल की हानि का न्यूनीकरण किया जा सके साथ ही अन्य बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेस्क्यू कार्य में निपुणता व कुशलतापूर्वक कार्य किया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed