2024-05-03

शुभ मुहूर्त में खुले गंगोत्री,यमुनोत्री धाम के कपाट, श्रद्धालुओं के बिना चार धाम यात्रा का आगाज

रैबार ब्यूरो: कोरोना महामारी के बीच विश्वप्रसिद्ध चार धाम यात्रा का आगाज हो गया है। रविवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए। इसी के साथ चार धाम यात्रा भी शुरू हो गई। यात्रा पर कोरोना का असर साफ़ तौर पर देखा जा रहा है। इस सदी में पहला मौका है जब श्रद्धालुओं के बिना ही चारधाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया और यात्रा की शुरुआत हुई है।

रविवार को शुभ मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर गंगोत्री धाम और 12 बजकर 41 मिनट पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए।

सादगीपूर्ण ढंग से खुले गंगोत्री धाम के कपाट 🙏🙏

Posted by Uttarakhand Raibar on Sunday, 26 April 2020

परंपरा के अनुसार मुखबा गांव से मां गंगा की भोग मूर्ति को डोली यात्रा को शनिवार को ही गंगोत्री धाम के लिए रवाना कर दिया गया था। भैरोंघाटी स्थित प्राचीन भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद डोली यात्रा आज दोपहर गंगोत्री धाम पहुंची। कोरोना के चलते इस बार केवल 21 तीर्थोपुरोहित और प्रशासन के अधिकारी ही डोली यात्रा में शामिल हो सके। मुखवा से डोली विदाई में ग्रामीणों को माँ गंगा की डोली यात्रा में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका।
इससे पहले आज सुबह मां यमुना की डोली खरसाली से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान उन्हें विदा करने के लिए भाई शनिदेव की डोली भी निकली। इस डोली यात्रा में भी प्रशासनिक अधिकारी और पुजारी ही शामिल हुए।

पहली पूजा पीएम मोदी के नाम
पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्षय तृतीया महापर्व की शुभ बेला पर मंदिर समिति गंगोत्री को 1100 रुपये दान स्वरूप दिए। धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई।

कोरोना संक्रमण से लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते इस बार केवल 21-21 तीर्थ पुरोहित कपाटोद्घाटन में शामिल हो सके। डोली यात्रा के लिए भी यही प्रावधान किया गया था। डोली यात्रा के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन किया गया।

श्रद्धालुओं का प्रवेश फिलहाल बंद
लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते फिलहाल किसी भी श्रद्धालु को धाम में आने की अनुमति नहीं है। परंपराओं के निर्वहन के लिए सीमित संख्या में तीर्थ पुरोहितों को छोड़ कर अन्य किसी को भी धामों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

बाबा केदार की डोली पहुंची गौरीकुंड
उधर रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। रविवार को बेहद सादगी के साथ एक वाहन में बाबा केदार की डोली ने ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से गौरीकुंड के लिए प्रस्थान किया। आमतौर पर डोली यात्रा में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ती है लेकिन कोरोना संकट के चलते इस बार यह समारोह सादगीपूर्ण ढंग से पूरा हुआ। रविवार को बाबा केदार की डोली गौरीकुंड में रात्रिविश्राम करेगी उसके बाद आगे की यात्रा करके 28 अप्रैल को केदारधाम पहुंचेगी। 29 अप्रैल को तड़के शुभ मुहूर्त में केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed