2024-05-04

केवल उत्तराखंड के श्रद्धालु कर सकेंगे चारधाम यात्रा, सीमित मात्रा में दर्शन की अनुमति

देहरादून : 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने के आदेश के साथ ही श्रद्धालुओं को विश्वप्रसिद्ध चार धामों के दर्शन के लिए अनुमति मिल गई है। लेकिन फिलहाल अभी सिर्फ उत्तराखण्ड के लोग ही सीमित मात्रा में चार धाम जा सकेंगे।

उत्तराखण्ड सरकार ने चार धाम यात्रा शुरू करने को लेकर व्यापक मंथन किया था। सम्बंधित जिलाधिकारियों को प्रत्येक धाम से जुड़े तीर्थ पुरोहितों, हक हकूक धारियों व स्थानीय व्यापारियों व स्थानीय लोगों से रायशुमारी के लिए कहा गया था। शाषन को उत्तरकाशी, चमोली, व रुद्रप्रयाग के डीएम की रिपोर्ट मिल चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक हकहकूक धारियों का मानना था कि अभी 30 जून तक सभी के लिए विधिवत यात्रा शुरू करने में खतरा हो सकता है लेकिन राज्य के लोगों के लिए केवल दर्शन की सुविधा दी जा सकती है। चार धाम यात्रा के साथ जुड़े स्थानीय व्यापारी वर्ग का मानना था कि उनकी रोजी रोटी की खातिर यात्रा शुरू की जा सकती है।


इन तमाम बातों पर विचार करते हुए चारधाम देेेचार धाम देवस्थानम प्रबंध बोर्ड ने अभी सिर्फ उत्तराखण्ड के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने की अनुमति दी है। फिलहाल सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चार धामों के दर्शन हो सकेंगे। एहतियात बरतते हुए यात्रा में कई सावधानियों का ध्यान रखा जाएगा। एकदम से भीड़ न बढ़े इसलिए बद्रीनाथ धाम में एक दिन में अधिकतम 1200, केदारधाम में अधिकतम 800 श्रद्धालु प्रतिदिन, गंगोत्री में 600 व यमुनोत्री में 400 श्रद्धालु ही एक दिन में दर्शन कर पाएंगे।
इस दौरान दर्शन के अभिलाषी भक्तों को सम्बंधित धाम के लिए एडवांस में निशुल्क टोकन लेना होगा। टोकन की समय सीमा के भीतर ही दर्शन की अनुमति मिलेगी। श्रद्धालुओं को 2 मीटर की दूरी बनाकर पंक्तिबद्ध होना होगा। गर्भगृह में दर्शन के लिए केवल 1 मिनट का वक्त मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed